फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के बजरंगनगर में शुक्रवार तड़के रंगदारी नहीं देने पर विकास मांझी उर्फ विकास चोरे पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद किसी तरह अपनी जान बचाकर वह लहूलुहान अवस्था में घर पहुंचा, जहां से परिजनों ने उसे टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल विकास की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। हमलावरों ने उसके पेट पर वार किया था।

रंगदारी मांगने पर हमला

विकास ने बताया कि सुबह करीब 3:30 बजे वह अपनी नानी के घर से लौट रहा था। रास्ते में आकाश बांडया, मंजीत, विक्की और तीन-चार अन्य युवकों ने उसे घेर लिया और उसे जबरन अपने साथ ले जाने लगे। विरोध करने पर आकाश ने धारदार हथियार से उसके पेट पर हमला कर दिया। विकास की चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, जिसका फायदा उठाकर वह वहां से भागने में सफल रहा और अपने घर पहुंचा।

रात में रंगदारी की धमकी

विकास ने यह भी बताया कि रात 2 बजे आकाश ने उसे फोन कर रंगदारी की मांग की थी। मना करने पर आकाश ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। आकाश पहले भी घाटशिला में पुलिस मुठभेड़ के मामले में जेल जा चुका है और हाल ही में जेल से बाहर आया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version