फतेह लाइव, रिपोर्टर.
युवा कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव संजीव रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा पर कड़ा हमला किया है। उन्होंने रघुवर दास से पूछा है कि पूर्वी की जनता के लिए उन्होंने 20 सालों में क्या किया। कौन से क्षेत्र में आम जनता को राहत पहुंचाई।
आज पूर्वी की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है. मुख्यमंत्री रहते हुए भी ना तो कोई सरकारी स्कूल की मॉडल बना सके ना ही एक अस्पताल का निर्माण करा पाए. कई कम्पनी का विस्थापन हो गया. पर इनके कान में जू तक नहीं रेंगी.
साथ ही भाजपा नेताओं को भी परिवारवाद के आड़े उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया और राजनीतिक भविष्य को बर्बाद किया. जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने को ठगा सा महसूस समझ बैठे हैं, और बगावत की आवाज सुनाई दे रही है.
आज जब पूर्वी की जनता शिक्षित, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठा से भरपूर डॉ अजय कुमार जी को देखती है तो एक उम्मीद की किरण जगती है. क्योंकि डॉ अजय जैसे प्रत्याशी को पूर्वी की जनता खोना नहीं चाहती है. उन्होंने इस शहर को लोगों को भयमुक्त रहना सिखाया है और अपराध पर लगाम कस कर शांति का माहौल दिया जनता उसे भूली नहीं है उनके संसदीय कार्यकाल जो बहुत ही कम समय के लिए था गांव गांव तक सरकारी योजना को पहुंचाने का काम किया था।
डॉ अजय कुमार की सोच ही है शिक्षा का स्तर को ऊपर ले जाना. और मध्यम वर्ग और उससे नीचे के वर्ग के लिए समाज के विकास में भूमिका तय करना. शिक्षा ही सबका जड़ है. और शिक्षित व्यक्ति ही समाज को सही रास्ते पर ला सकता है.