फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा के पहल पर मंगलवार से पश्चिम कीताडीह पंचायत अंतर्गत अवधपुरी कॉलोनी में टैंकर द्वारा निःशुल्क जलापूर्ति की शुरुआत की गई. पहले दिन कॉलोनी के अलावा मथुरा सेठ रोड के समीप एवं मुईगुटु नीचे टाला में पानी का वितरण किया गया. उक्त टैंकर पूरे इलाके में रोजाना तीन ट्रिप पानी की आपूर्ति करेगी. जिस-जिस जगह पर पानी की समस्या होगी वहां टैंकर से पूरी गर्मी तक पानी की व्यवस्था कराई जाएगी. टैंकर से जलापूर्ति करने के लिए सभी प्वाइंट को चिन्हित कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सरयू राय ने फिर से बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा
पूरे गर्मी टैंकर द्वारा की जाएगी जलापूर्ति
जिप उपाध्यक्ष द्वारा इस संदर्भ में उपायुक्त अनन्य मित्तल, डीडीसी एवं एसडीओ को पत्राचार कर अवगत कराया गया था, जिसके बाद उपाध्यक्ष एवं जिला प्रशाशन के अथक प्रयास से तारापोर एंड कंपनी के टैंकर से पानी सप्लाई की शुरुआत हुई. पंकज ने बताया कि पूरे गर्मी तक जिस इलाके में भी पानी की समस्या होगी वहां टैंकर द्वारा निःशुल्क जलापूर्ति की व्यवस्था कराई जाएगी. मौके पर शिवजी सिंह, गमन ठाकुर, पंसस सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, संतोष चौबे, विशाल तिवारी, पवन कुमार, अनिल सिंह, मनोज गुप्ता, अशोक प्रसाद आदि मौजूद थे.