फतेह लाइव, रिपोर्टर.
समाजवादी चिंतक एवं अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि प्रकृति के इस मिजाज ने साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभु श्री राम नाराज हैं। प्रभु श्री राम के नाम पर राजनीति करने वालों को प्रकृति ने अच्छा चांटा मारा है, लेकिन बीजेपी वाले सुधरते नहीं है। प्रभु श्री राम ने निषादराज को भाई माना तो भीलनी के जूठे बेर खाए लेकिन उनके नेशन सिद्धांत का अनुसरण यह संघी नहीं करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह ने साजिश के तहत झारखंड के आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजा था, एक अन्य भोलेभाले आदिवासी चंपई सोरेन को बरगलाकर मूल आंदोलनकारी झामुमो पार्टी से दूर कर दिया।
यह भी पढ़े : JAMSHEDPUR : प्रधानमंत्री का जमशेदपुर दौरा रद्द….रांची से ऑनलाइन दिखा दी वंदे भारत को हरी झंडी
प्रकृति इस पाप को बर्दाश्त नहीं करती है। रेलवे योजनाओं के उद्घाटन के बहाने भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झूठ का गुब्बारा फैला रहे थे जिससे लोगों को भ्रमित कर सके। इनके गुब्बारे की हवा प्रभु श्री राम ने निकाल दी। सुधीर पप्पू का आरोप है कि भाषणों के द्वारा लोगों को आदिवासी गैर आदिवासी के नाम पर बांट सके, लोगों को हिंदू मुसलमान के नाम पर भड़का सके और गोलबंदी कर सकें। प्रकृति एवं प्रभु श्री राम ने उनकी सारी योजनाओं को फेल कर दिया है।
अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रशासनिक पदाधिकारी से अपील किया है कि झारखंड में विषैला भाषण दे रहे असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।
वही अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने झारखंड उच्च न्यायालय से भी आग्रह किया है कि वह बाहर से आने वाले बड़े नेताओं के जहरीले भाषणों का संज्ञान लें और उनके खिलाफ कार्रवाई करनेवाले पुलिस एवं प्रशासन के पदाधिकारी को संरक्षण प्रदान करें।