फतेह लाइव, रिपोर्टर.
हाता NH 220 मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाता चांपीडीह साई मंदिर के नजदीक सड़क के किनारे खड़े तीन बाइक को ठोकर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. दुर्घटना के बाद हाता चौक होते हुए जादूगोड़ा मार्ग से भाग रहा था. स्थानीय लोगों ने पोटका पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पोटका पुलिस पहुंची और हाता प्रेम नगर के सामने कार को पकड़ लिया. कार में तीन व्यक्ति सवार थे जो कि पूरी तरह से नशे में धूत थे. पुलिस सभी को थाना ले आई और पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नेशनल हॉकर फेडरेशन ने मनाया राष्ट्रीय पथ विक्रेता दिवस