फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका प्रखंड अंतर्गत पिछली, हेंसलबिल, पोटका, सानग्राम, मदनसाई, मुकुंदपुर, देवली, भालकी, रूगड़ीसाई, हरिना नारदा आदि गांवों में मोबाईल वैन से भ्रमण कर पोटका प्रखंड की अंतिम छोर तक पहुंच कर जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को डालसा द्वारा दी जा रही निःशुल्क विधिक सेवा के बारे में जानकारी दी गई. डालसा टीम में शामिल जमशदपुर के पीएलवी संजय कुमार तिवारी, जोबा रानी बास्के एवं पोटका लीगल एड क्लिनिक के पीएलवी चयन कुमार मंडल, डोबो चाकिया, छाकु माझी के द्वारा ग्रामीणों के बीच जाकर विभिन्न कानूनों के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान समाज में फैले विभिन्न तरह के कुप्रथाओं जैसे अंधविश्वास, डायन प्रथा, महिला हिंसा, बाल विवाह, बालश्रम, वरिष्ठ नागरिक के अधिकार, मानव तस्करी, किशोर कानून, साइबर क्राईम, संविधान आदि के बारे में बताया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने युवा मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित
मतदान के प्रति लोगों को किया जागरूक
इसके अलावा अगले माह 25 तारीख को होने वाले मतदान के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया और चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे शत-प्रतिशत मतदान के मुहिम को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान हरिना पंचायत अंतर्गत लव कुश इंग्लिश मीडियम स्कूल में पीएलवी के हाथों से एक संस्था “आमेरिकंस इंडियन फाउंडेशन” के द्वारा नर्सरी से ले कर कक्षा सत के बच्चों के बीच किताब, कॉपी, पेंसिल, इरेजन, सॉपनर आदि दिया गया. मौके पर डालसा के पीएलवी संजय कुमार तिवारी, जोबा रानी बास्के, चयन कुमार मंडल, डोबो चाकिया, छकु माझी एवं स्कूल के टीचर लव महतो मौजूद थे.