फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ऑल इंडिया पाया में इंसानियत फोरम हल्दी पोखर शाखा के द्वारा पोटका के हल्दीपोखर टीओपी के सामने प्रचंड गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए प्याऊ खोला गया. प्याऊ का शुभारंभ कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने फीता काटकर किया. ऑल इंडिया पाया में इंसानियत हल्दी पोखर शाखा के मौलाना जाहिद हुसैन नदवी ने कहा कि इंसान बगैर प्रेम के नहीं जी सकता है. इंसान को समाज में हर समय प्रेम और भाईचारे की आवश्यकता रहती है. उन्होंने कहा हमें मानवी और हिंदुस्तानी सभ्यता को बरकरार रखते हुए आपस में प्रेम और भाईचारे के साथ रहना चाहिए, इसी में इंसान की जीवन में मजा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोलमुरी में युवक से मारपीट मामले में सिख नेताओं ने कराया समझौता, डीएसपी रहे मौजूद
मानव का सेवा करना बहुत ही बड़ा पुण्य का काम
पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला ने कहा ऑल इंडिया पाया में इंसानियत फोरम हर मौके पर मानव सेवा के लिए तत्पर रहती है. दुलाल मुखर्जी ने कहा कि मौसम की एतबार से मानव का सेवा करना बहुत ही बड़ा पुण्य का काम है. बही राजू कुंडू ने कहा गर्मी के मौसम में ऑल इंडिया पाया में इंसानियत फोरम के द्वारा जो मानव सेवा हेतु शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई है, इससे ज्यादा पुण्य का काम मुझे नहीं लगता और भी कुछ हो सकता है. मौके पर मौलाना जाहिद हुसैन नदवी, पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला, असगर अली, साबिर भाई, दुलाल मुखर्जी, बबलू चौधरी, राजू कुंडू, ओम प्रकाश गुप्ता, कलीम भाई, रेहान भाई, सोनू अग्रवाल, हबीब भाई, प्रकाश सोनकर, जियाउल भाई आदि उपस्थित रहे.