फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका स्थित हरिणा गांव में आदीम भूमिज, मुंडा समाज कल्याण समिति वुनुडीह की ओर से गुरुवार को हरिणा मागाइबुरु दिशोम जाहैरस्थान में सरहुल पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया. आयोजन में झारखंड के अलावा उड़ीसा, पश्चिम बंगाल एवं असम राज्य से करीब 30,000 लोग उपस्थित हुए थे. आयोजन में उपस्थित नया के द्वारा जाहेरथान में स्थित साल वृक्ष के नीचे हादी बोंगा की पूजा अर्चना की गई. इसके पश्चात जाहेरथान से लेकर अखाड़ा तक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार शामिल हुए. अखाड़ा में विभिन्न जगहों से आए हुए लगभग 60 से ज्यादा लोग अपनी सांस्कृतिक वेशभूषा और ढोल नगाड़े के साथ सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये. नृत्य दलों के साथ विधायक संजीव सरदार मांदर बजाते नजर आए. उन्होंने अखाड़ा में उपस्थित सभी नया एवं देवरी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा नेता को पितृशोक, शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार, राजयपाल ने जताया शोक
समाज के लोगों ने क्षेत्र की सुख शांति के लिए की मंगल कामना
उन्होंने कहा कि सरहुल आदिवासी समुदाय का प्रमुख त्योहार है. समाज के लोगों के द्वारा जाहेरथान में भक्ति भाव से हादी बोंगा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख, शांति एवं समृद्धि का मंगल कामना किया जाता है. मौके पर नया सुशांत सरदार, अजीत सरदार, विभीषण सरदार, शंकर सरदार आदि के साथ पूर्व विधायक मेनका सरदार, उप प्रमुख उर्मिला सामद, जिला परिषद सोनामुनी सरदार, पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, सुनील महतो, बबलू चौधरी, उपेंद्रनाथ सरदार, सिद्धेश्वर सरदार, हरीश भूमिज,एवं पंचायत के मुखियाओं के साथ गणमान्य लोक उपस्थित रहे.