फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की उड़न दस्ता टीम ने एक व्यक्ति के पास से 1.44 किलो सोना, 51 किलो चांदी और अन्य आभूषण जब्त किए हैं। इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसने अपना नाम विवेकानंद झा बताया और बताया कि वह जुगसलाई गौशाला नाला रोड का निवासी है। बरामद गहनों की कुल कीमत 1,57,79,614 रुपये आंकी गई है।
गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी
रेल एसपी प्रवीण पुष्कर ने जानकारी दी कि 26-27 अक्टूबर की रात आरपीएफ, उड़नदस्ता, रेल पुलिस और सीआईबी टाटा द्वारा स्टेशन में गश्ती की जा रही थी। उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस में भारी मात्रा में गहने लेकर यात्रा कर रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत कार्रवाई की। रात 3:10 बजे टीम ने देखा कि एक व्यक्ति अलग-अलग साइज के पार्सल पैकेट लेकर प्लेटफॉर्म संख्या 1 से बाहर जा रहा है, जो सुरक्षा उपकरणों और तैनात आरपीएफ कर्मियों से बचने का प्रयास कर रहा था।
पूछताछ में खुलासा
संदेह होने पर उसे वीआईपी पार्किंग में रोक कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने सही जवाब नहीं दिया। गहन पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह सोने-चांदी के गहने, सिक्के और बहुमूल्य सामान लेकर आ रहा है। उसे तत्काल पूछताछ के लिए आरपीएफ पोस्ट ले जाया गया। मालूम हो कि यह खबर रविवार को देर रात सबसे पहले फतेह लाइव में प्रकाशित हुई थी।