आदिवासी मुख्यमंत्री की सरकार और आदिवासी के साथ सामूहिक बलात्कार


फतेह लाइव रिपोर्टर
झारखंड में अभी स्पेनिश लेडी और आर्केस्ट्रा कलाकार के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला गर्म ही था कि एक और सामूहिक बलात्कार की घटना ने फिर से एक बार झारखंड को शर्मसार कर दिया है. इस बार आदिवासी मुख्यमंत्री के राज्य में आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन और सरकार पर सवालिया निशान लगा दिया है. ऐसा लग रहा है अपराधी और दुष्कर्मी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिवासी महिला के साथ साहिबगंज के बोरियों थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी है.मेले में सामान बेचकर लौट रही एक अधेड़ उम्र की आदिवासी महिला के साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म किया. घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम 45 वर्षीय एक आदिवासी महिला मंगरूटीकर में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट मेले में शराब बेचने गयी थी. मेला के बाद रात में महिला गांव के ही तीन युवकों के साथ बहियार के रास्ते अपने घर लौट रही थी. इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर तीन युवकों ने महिला के साथ जबरदस्ती की और फरार हो गये.
घटना के बाद पीड़िता शुक्रवार की सुबह बोरियो थाना पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी रूपक कुमार सिंह ने टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी रूपक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के लिखित आवेदन पर कांड संख्या 21/24 दर्ज कर तीन आरोपित बुद्धिनाथ मुर्मू, सुरेश हेम्ब्रम, बाबू उर्फ परता टुडू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में ये गैंग रेप की तीसरी घटना है, जिसने झारखंड को शर्मसार कर दिया है.