फतेह लाइव, डेस्क.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को एक बार और बड़ा झटका लगा है. JMM के बोरियों से विधायक और कद्दावर नेता लोबिन हेंब्रम पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं. शनिवार को उनकी झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय में ज्वाइन कराया गया.
यह भी पढ़े : Vande Bharat Express : आज देश को मिलेगी तीन वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
इस मौके पर भाजपा के चुनाव के सह प्रभारी हिमांता विस्वा सरमा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, विपक्ष के नेता अमर बाउरी, सीता सोरेन समेत अन्य लोग मौजूद थे.
लोबिन हेंब्रम पहले से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा में बागी तेवर अपनाए हुए थे. वे लोकसभा में बागी उम्मीदवार के तौर पर भी चुनाव लड़े थे. इस कारण उनका झारखंड मुक्ति मोर्चा ने निलंबित भी कर दिया था.