फतेह लाइव, रिपोर्टर.


झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन के सहयोगी दल आजसू ने भी आठ विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी की घोषणा रविवार को की. पार्टी प्रमुख सुदेश महतो के नेतृत्व में संसदीय बोर्ड की बैठक में उक्त उम्मीदवारों की लिस्ट पर मोहर लगी. बता दें कि शनिवार को भाजपा ने भी 66 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की थी.
इन्हें मिला टिकट
सिल्ली – सुदेश महतो
रामगढ़ – सुनीता चौधरी
लोहरदगा (एसटी)- नीरू शांति भगत
गोमिया – लम्बोडर महतो
जुगसलाई (एससी)- रामचंद्र सहिस
मांडू – निर्मल महतो (तिवारी महतो)
इचागढ़ – हरेलाल महतो
पाकुड़ – अजहर इस्लाम