झारखंड एक बार फिर शर्मसार हो गया है. पति के साथ स्पेन से वीजा लेकर दुमका आई विदेशी महिला के साथ हवस के दरिंदों ने अपना मुंह काला किया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी किए जाने की खबर है.घटना के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री @ChampaiSoren जी, सख्त कदम उठाते हुए दोषियों को कड़ी सजा दीजिए। “सोरेन पार्ट-2” बनने के लिए बहन-बेटियों एवं राज्य की राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को दांव पर मत लगाईये.


हालांकि इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि और घटना में शामिल तीन या चार आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
बताया जाता है कि दुमका जिले के कुरमाहाट इलाके में शुक्रवार की देर रात सनसनी मचा देने वाली वारदात हुई है. वह पति के साथ स्पेन से घूमने आई थी इसी दौरान शिकायत के मुताबिक महिला घूमने के दौरान रात होने पर खेत में ही टेंट लगाकर आराम कर रही थी. इसी दौरान युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की भी घटना हुई है। शिकायत में बताया गया है कि इस घटना में 7 से 8 लोग शामिल थे. यह सभी आरोपी स्थानीय है और हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुंजी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने अब तक इस मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार किया है.
घटना की सूचना मिलते ही एसपी पीतांबर सिंह खैरवार देर रात ही हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट पहुंचे. पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. जानकारी यह भी मिली है कि स्पेन से पति-पत्नी टूरिस्ट वीजा लेकर घूमने निकले थे.पहले पति पत्नी पाकिस्तान गए और फिर बांग्लादेश होते हुए झारखंड के दुमका पहुंचे थे। महिला अपने पति के साथ बाइक से टूर पर निकली थी। वह दुमका होते हुए, भागलपुर की ओर जा रही थी, लेकिन रात होने पर वो बाजार से पहले एक सुनसान जगह पर टेंट लगाकर सो गए। इसी दौरान गैंगरेप किया वारदात हुई है।
रात करीब 10:30 बजे पुलिस की गश्ती टीम को महिला ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. पुलिस ने खेत में महिला के अंडरगारमेंट्स बरामद किए हैं, जिसे पुलिस ने जप्त किया है. महिला को सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां जांच में महिला के साथ गैंगरेप की पुष्टि हुई है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
इधर घटना खिलाफ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने जमकर हमला बोला है देख उन्होंने ट्वीट कर क्या कहा
https://x.com/yourBabulal/status/1763806575649530110?t=pXzKrySsDMTmjHmkYE8a5Q&s=08