फतेह लाइव रिपोर्टर

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले और कथित रूप से धांधली के खिलाफ विपक्ष का हंगामा चल ही रहा है पूरे प्रदेश के परीक्षार्थी छात्र भी इसको लेकर आंदोलनरत है इसी बीच खबर आ रही है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड की इंटर साइंस के रसायन का प्रश्न पत्र लीक हो गया है.

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 1:43 बजे यह वायरल हो गया था.दोपहर 2:00 बजे से शुरू होनेवाली परीक्षा शाम 5:00 बजे तक होनी थी.केमेस्ट्री का पेपर परीक्षा से पहले टेलीग्राम और व्हाट्सअप ग्रुप में वायरल हो रहा था, जो प्रश्न पत्र वायरल हो रहा था, वही प्रश्न परीक्षा में पूछे गये. शाम 5:00 बजे के बाद विद्यार्थी जब परीक्षा देकर निकले, तो प्रश्न पत्र मिलाया गया, जिसमें प्रश्न एक समान पाये गये. 10वीं, 11वीं और 12वीं क्वेशन पेपर नामक व्हाट्सऐप ग्रुप में दोपहर 1:43 बजे प्रश्न पत्र डाला गया है.

इधर पेपर लीक होने पर परीक्षार्थी छात्रों में भारी असंतोष प्राप्त है छात्रों का कहना है कि प्रश्न पत्र वायरल होने के कारण बच्चे दो बजे के आसपास ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते हैं. ऐसे पेपर लीक होने से मेहनत कर अपना भविष्य रचने वाले विद्यार्थियों का भविष्य चौपट हो जाता है.

परीक्षार्थी छात्रों का आरोप है कि परीक्षा केंद्रों के कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीइओ दिनेश कुमार मिश्र ने कहा कि प्रश्न पत्र वायरल होने की जानकारी उन्हें नहीं है. कहीं, दूसरी जगह से प्रश्न पत्र वायरल हुआ होगा.

दूसरी ओर अभाविप के जिला संयोजक मुन्ना यदुवंशी ने परीक्षा रद्द करने की मांग की है।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव एसडी तिग्गा ने कहा कि जैक को पेपर लीक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है. पूर्व में भी इस तरह की बात सामने आयी थी, जो गलत पायी गयी.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version