फतेह लाइव रिपोर्टर





































पूरे देश भर में इंडिया गठबंधन खास कर इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस को बड़े झटके लगने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। कई पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि झारखंड में भी विपक्ष इंडिया गठबंधन को एक और बड़ा झटका लगने की बात बताई जा रही है खबर है कि सिंहभूम से कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी में उन्हें शामिल किया है.
मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा फिलहाल पश्चिम सिंहभूम जिले की चाईबासा की सांसद हैं. चुनाव से पहले बीजेपी का ये झारखंड में बड़ा कदम माना जा रहा है.
चर्चा है कि मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा राज्य में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए गठबंधन से खुश नहीं थी.
सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने अंतरिक्ष सर्वे कराया था.जिसमें चाईबासा सीट से भाजपा की सबसे मजबूत उम्मीदवार पार्टी का कोई चेहरा नहीं बल्कि कांग्रेसी सांसद गीता साबित हो सकती हैं यही कारण है कि भाजपा आलाकमान की नजर गीता कोड़ा पर लगी हुई थी. हालांकि पार्टी ने इसके साथ ही बड़कुंवर गगराई, जेबी तुबिद और मालती गिलुआ के लिए भी दरवाजे खुले रखे हैं, ताकि गीता कोड़ा से नाउम्मीदी मिलने पर इन चेहरों पर दांव लगाया जा सकें.
चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के सबसे मजबूत किले संथाल और कोल्हान में जबरदस्त सेंधमारी का प्लान पहले ही तैयार कर लिया था और झारखंड प्रदेश के नए अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को इसे साधने में लगाया गया है.
बताया जा रहा है कि झारखंड में कुर्मी वोटर भी सत्ता के लिए काफी मायने रखते हैं इसलिए हाल ही में पूर्व सांसद शैलेंद्र महत्वपूर्ण को भी भाजपा में शामिल करवाया गया।