फतेह लाइव रिपोर्टर
कथित भूमि घोटाले ने होटवार बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट से एक बार और बहुत बड़ा झटका लगा है उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ गई है जिसके कारण अब उनकी होली जेल में ही बीतेगी.
बड़गाई अंचल में तकरीबन 8.50 एकड़ के कथित भूमि घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें तकरीबन 8 घंटे की पूछताछ के बाद 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. तब से वह जेल के सलाखों के पीछे है गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनकी पेशी हुई और पीएमएलए कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि 4 अप्रैल तक बढ़ा दी है.


