फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड में आए दिन किसी ऑडियो वीडियो क्लिप वायरल होता रहता है और सत्ता पक्ष और विपक्ष में वीडियो को लेकर ठन जाती है और सियासी पारा चढ़ जाता है आरोप प्रत्यारोप शुरू हो जाता है.इसी बीच सोशल मीडिया और मीडिया में एक कथित ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. जिसको लेकर गोड्डा के भारतीय जनता पार्टी सांसद निशिकांत दुबे ने उक्त वीडियो क्लिप को X ट्विटर पर शेयर करते हुए दावा किया है कि ऑडियो में महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह की आवाज है, जिसमें वह एक पंचायत के मुखिया से कथित तौर पर 25 लाख रुपये किसी बुलबुल नामक शख्स के पास जमा करने की बात कह रही हैं।
वहीं खबरों के मुताबिक भाजपा ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार को इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर जांच कराने की मांग की.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव की नेतृत्व में एक शिष्टमंडल शुक्रवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला और उन्हें ऑडियो क्लिप के साथ ज्ञापन सौंपा। ऑडियो में लेनदेन की बातों का हवाला देते हुए इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया गया है। आयोग से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है।
दूसरी तरफ, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी मामले को लेकर एक्स पर लिखा पिछले साढ़े चार सालों में झारखंड को कांग्रेस, झामुमो के नेताओं ने लूट का चारागाह बना दिया है। बेशर्मी से ये अवैध वसूली, कमीशन, रंगदारी, तस्करी का धंधा करेंगे और पकड़े जाने पर केंद्र सरकार द्वारा प्रताड़ित किए जाने का रोना रोयेंगे। चुनाव आयोग मामले का संज्ञान लेकर ऑडियो के सत्यता की जांच सीबीआई से कराकर कार्रवाई करे।
ऑडियो क्लिप की मुख्य बातें
ऑडियो क्लिप में बातचीत के अंश
ना, डीसी के पास फाइल है. हो सकता
है, मतलब आज ही कर देंगे. उसमें मतलब रुकावट है.
महिला: हम है ही नहीं, तो कैसे बोलें ? ये बात फोन पर नहीं हो सकता है. आपको पता है. आपको हम रिस्पांस
लिये, छोटा भी काम लगाते हैं, तो आप लोग हमको बेइज्जत करते हैं.
मुखिया : नहीं कभी, कहां हुआ है वैसा? महिला : रफीक भाई हम देख रहे है,
हम रात के 12 बजे भी आपलोग के लिए जगते हैं, तो भी मंत्रीजी के आने के बाद भी आपलोग कुछ नहीं किए. हम किस मुंह से बोलें मंत्रीजी को ?
मुखिया बात तो ठीक है मतलब, लेकिन हम तो बोले थे आपको.
महिला: अरे छोड़िए, अब आपलोग, अब आपलोग.
विधायक दीपिका पांडेय ने कहा कि चुनाव का समय है. ये सब होगा. भाजपा ने खुद कहा
है कि किसी अनजान ने ये ऑडियो क्लिप दिया है. चुनाव आयोग के पास गये हैं. जांच की मांग कर रहे हैं. अभी क्या पुष्टि हुई है, किसका ऑडियो है, मुझे कोई जानकारी नहीं है. इस जमाने में कोई लता मंगेशकर की आवाज डाल दे, अब तो यह भी संभव है,
सुनें ऑडियो क्लिप
झारखंड भाजपा ने आज चुनाव आयोग को @INCIndia की विधायक दीपिका जी का ऑडियो सौंपा । झारखंड के भ्रष्टाचार का और राजनीतिक दल कॉंग्रेस,झामुमो व राजद के पैसे उगाही का चारागाह । एक मुखिया यदि एक विधायक को 25 लाख दे रहा है तो अंदाज़ा लगाइए कम से कम 50 करोड़ तो मुखिया विधायक को दे रहा… pic.twitter.com/FazrumvvK3
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) March 22, 2024
इधर इस मामले में महागामा कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने कहा कि कि चुनाव का समय है. ये सब होगा. भाजपा ने खुद कहा है कि किसी अनजान ने ये ऑडियो क्लिप दिया है. चुनाव आयोग के पास गये हैं. जांच की मांग कर रहे हैं. अभी क्या पुष्टि हुई है, किसका ऑडियो है, मुझे कोई जानकारी नहीं है. इस जमाने में कोई लता मंगेशकर की आवाज डाल दे, अब तो यह भी संभव है.