फतेह लाइव रिपोर्टर






































विधानसभा बजट सत्र का चौथे दिन उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो यह कहते हुए सदन के बाहर धरने पर बैठ गए कि धनबाद के पूर्व एसएसपी संजीव कुमार के खिलाफ इडी और सीबीआई की जांच होनी चाहिए. उन्होंने पूर्व एसएसपी संजीव कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है कि धनबाद में कोयला की हजारों करोड़ों की लूट हुई है। पूर्व एसएसपी के संरक्षण में कई मजदूरों की जान गयी है। जल्द से जल्द इसकी ED और CBI से जांच होनी चाहिए. उन्होंने पूर्व एसएसपी संजीव कुमार द्वारा अर्जित अपार धनराशि की जांच ईडी से कराने की मांग की. ढुल्लू महतो ने कहा कि पूर्व SSP के संरक्षण में कई मजदूरों की जान गयी है। जल्द से जल्द इसकी ED और CBI से जांच होनी चाहिए.
स्पीकर ने ढुल्लू महतो को लाने का दिया आदेश
स्पीकर ने धरने पर बैठे Dhullu Mahato को अंदर लाने का आदेश दिया, जिसके बाद वो सदन में आये। ढुल्लू महतो ने कहा कि पूर्व SSP संजीव कुमार शुद्ध रूप से क्रिमिनल हैं।उनके धनबाद में रहते जेल में हत्या और अवैध माइनिंग होती थी.उनके तबादले के बाद अब धनबाद में अपराध बंद हो गया. वहीं, जब मंत्री मिथिलेश ठाकुर से जांच कराने और अवैध कोयले की ढुलाई को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो धनबाद के DG हैं क्या!