फतेह लाइव रिपोर्टर
कथित जमीन घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होटवार जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा पढ़ने के लिए किताबें मंगाई गई है. उक्त जानकारी उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने ट्वीट कर दी है.उन्होंने कहा है कि रविवार को वह उन्हें किताब देने होटवार जाएंगी.






कल्पना सोरेन ने ट्वीट कर लिखा है “ हेमंत जी ने पढ़ने के लिए किताबें मांगी है. कल उन्हें यह किताबें देने जाऊंगी. इससे पहले भी हेमंत जी ने झारखंड आंदोलन, मुंडारी, हो और कुड़ुख भाषा आदि से जुड़ी किताबें पढ़ने के लिए मंगायी थी.हेमंत जी को किताबें पढ़ने का हमेशा से शौक रहा है. वह घर में अपनी किताबों को बहुत प्रेम से संजों कर रखते हैं. अन्य किताबों के साथ-साथ झारखंड और झारखंड आंदोलन से जुड़ी किताबें वह हमेशा विशेष रुचि लेकर पढ़ते रहे हैं. राज्य की बागडोर संभालने के बाद उन्होंने उनसे मिलने वाले सभी लोगों से ‘बुके नहीं बुक’ देने की अपील की थी. जिसके परिणामस्वरूप पिछले 4 वर्षों में उन्हें हजारों किताबें मिली.राज्य, शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े, यही हेमंत जी का सपना रहा है. राज्य के हर पंचायत में आमजन के लिए लाइब्रेरी खोलने की उनकी इच्छा आज हमें कई जगह देखने को मिलती है. सरकारी स्कूलों में उत्कृष्ट पढ़ाई हो, बच्चों की छात्रवृत्ति में वृद्धि हो, गरीब परिवार की बेटियों को आर्थिक मदद मिले – उनकी पढ़ाई न छूटे, वंचित समाज के युवा भी अपने सपनों को साकार करते हुए विदेश में शिक्षा ले सकें – हेमंत जी का यही संकल्प रहा है.
बता दें कि उन्होंने पहले कहा था कि वह झुके नहीं इसलिए जेल में हैं.