फतेह लाइव, रिपोर्टर.
एनडीए गठबंधन के बाद इंडिया गठबंधन भी सीट शेयरिंग के मामले में अब एक कदम आगे बढ़ गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची स्थित अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. संवाददाता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, झामुमो विधायक शुदिव्य कुमार सोनू, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झामुमो के प्रवक्ता विनोद पांडे मौजूद थे.
वाम दल को भी किया गया शामिल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि शेष 11 सीटों पर इंडिया गठबंधन दल के सहयोगी चुनाव लड़ेंगे. राज्य में फिलहाल इंडिया गठबंधन के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस और राजद की सरकार चल रही है. इस बार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में वाम दल को भी शामिल किया गया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही शेष 11 सीट के संबंध में और कौन पार्टी किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगी सारी स्थितियां स्पष्ट कर दी जाएंगी.