फतेह लाइव रिपोर्टर






































प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड दौरे के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर चुन-चुन कर हमले बोले उन्होंने धनबाद में आयोजित विशाल जनसभा सभा के दौरान कहा कि “ये 400 पार का नारा ऐसे ही नहीं लग रहा है। ये तभी लग रहा है जब मोदी की गारंटी पर देश भरोसा कर रहा है.”
उन्होंने कहा कि “कभी-कभी मैं सोचता हूं कि पता नहीं मेरा कितने जन्मों का पुण्य होगा जो आप मुझे इतना प्यार और इतना आशीर्वाद दे रहे हैं. आप जो मुझे इतना प्यार देते हैं, इतना आशीर्वाद देते हैं, क्या मैं आपके लिए जिंदगी खपाऊंगा की नहीं खपाऊंगा?शरीर का कण-कण, समय का पल-पल आपको समर्पित करूंगा की नहीं? आपको विश्वास है ना? यही मोदी की गारंटी है।”झामुमो का मतलब हो गया है, ‘जमकर के खाओ’.”
प्रधानमंत्री ने झामुमो और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “झारखंड में तेज विकास के लिए ये जरूरी है कि यहां कानून व्यवस्था अच्छी हो, शासन-प्रशासन ईमानदार हो, लेकिन जब से यहां झामुमो और कांग्रेस की परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और तुष्टीकरण वाली सरकार बनी है तब से स्थितियां बहुत बिगड़ी हैं. झामुमो का मतलब हो गया है, ‘जमकर के खाओ’.”
प्रधानमंत्री ने कहा, “यहां झामुमो और कांग्रेस के नेताओं का एक ही काम रह गया है, अपनी तिजोरियां भरने का. तुष्टीकरण के चलते घुसपैठ बढ़ी है. झारखंड में नोटों का ढेर दिखे हैं .इन लोगों ने झारखंड की जनता को लूटकर, आपके पसीने की कमाई को लूटकर, अपने लिए बेनामी संपत्तियों के पहाड़ बना लिए हैं.”इन्हें लौटना होगा यह हमारी गारंटी है.
प्रधानमंत्री ने कहा, “इंडी गठबंधन की सरकार विकास और जनता विरोधी है। इन लोगों के पास जनता का हक छीनकर सरकार में मौज करने के अलावा कोई और विजन नहीं है जबकि मोदी की कोशिश है कि आपका अधिकार सीधा-सीधा आपको मिले. मोदी के ऐसे ही कामों ने इंडी गठबंधन के बिचौलियों का कमीशन बंद कर दिया है.”