मधुबन में जेबीकेएसएस (JLKM) में शामिल हुए पूर्व माले नेता


फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंडी भाषा और पहचान की लड़ाई में अपनी भूमिका का निर्वाह करने तथा गांडेय विधानसभा क्षेत्र में जन संघर्ष को और भी आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ आज अपनी टीम को लेकर मधुबन में ‘जेबीकेएसएस’ (JLKM) के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो के समक्ष संगठन में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय अध्यक्ष ने राजेश यादव के शामिल होने पर उनका स्वागत करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि, एक अनुभवी व्यक्ति के जुड़ने का लाभ संगठन को मिलेगा। मौजूद जेबीकेएसएस की टीम ने भी शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत किया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : गोलमुरी में केबल कंपनी के क़्वार्टर में मिला पूर्व सैनिक का शव, ह*त्या कर शव पलंग के नीचे रखा
मौके पर श्री यादव ने कहा कि, अभी गांडेय विधानसभा क्षेत्र में जो विशेष जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है, उसे और भी सघन और विस्तारित करते हुए सभी पंचायतों में जनता के ज्वलंत सवालों पर संगठन मजबूत किया जाएगा। ज्यादा-से-ज्यादा साथियों और आम लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा, ताकि इस बार उपेक्षित गांडेय विधानसभा क्षेत्र में विकास और सम्मान के लिए बदलाव हो। उन्होंने अपने तमाम साथियों और शुभचिंतकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील भी की।
शामिल होने वालों में मुख्य रूप से शिवनंदन यादव, महेश निराला, संजय चौधरी, मनोज कुमार, बालेश्वर यादव व अन्य थे, जबकि मौके पर जेबीकेएसएस के कुलदेव मंडल, सूरज यादव, प्रमोद कुमार, संदीप महतो, सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र वर्मा, सुभाष चौधरी, रवि शंकर आदि मौजूद थे।