फतेह लाइव रिपोर्टर
झारखंड दुमका में स्पेनिश महिला के साथ गैंगरेप का मामला सुर्खियों में है इसी बीच खबर आ रही है कि पुलिस ने इस जघन्य रेप कांड को अंजाम देने वाले कथित पांच और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पूर्व तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. झारखंड सरकार ने पीड़ित परिवार को बतौर मुआवजा 10 लाख रुपया दिया है. इधर खबर आ रही है कि पीड़ित परिवार भारत छोड़ नेपाल के लिए रवाना हो चुका है. रवाना होने के पहले पीड़िता ने ऐसा बयान दिया कि लोगों को झकझोर दिया है.
दूसरी और इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दुमका पुलिस ने 3 अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इसके साथ ही अब तक महिला से गैंगरेप व दंपति से लूटपाट मामले में कुल आठ दुष्कर्मियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। गिरफ्तारी के बाद सभी अपराधियों को दुमका कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि आरोपियों ने दुष्कर्म की घटना के बाद उनके पति की स्मार्टवॉच, डायमंड की अंगूठी, पर्स, ब्लूटूथ, स्पेन बैंक का क्रेडिट कार्ड, बांग्लादेशी सिक्के, 11 हजार भारतीय रुपये और 300 यूएस डाॅलर लूट लिए थे।
पीड़ित महिला ने जाते-जाते यह कह हुई रवाना
पिछले दिनों झारखंड की उपराजधानी दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में स्पेनिश गैंगरेप की घटना के बाद पीड़िता दुमका से नेपाल की रवाना हो गई। झारखंड पुलिस ने उन्हें स्कॉर्ट कर राज्य की सीमा से बाहर तक पहुंचाया। इससे पूर्व उन्होंने पूरे विश्व को अपना संदेश दिया है। नेपाल जाने से पहले पीड़िता ने बताया कि इस घटना के लिए भारत और यहां के लोगों को जिम्मेवार ठहरना बिल्कुल सही नहीं है इस घिनौनी हरकत को जिन अपराधियों में अंजाम दिया है उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस तरह की घटना कहीं भी, कभी भी और किसी के भी साथ नहीं हो सकती है। इसके लिए जिम्मेवार ठहराया नहीं जा सकता है।
पीड़िता ने बताया कि मैं हंसडीहा में इस वजह से रात बिताने का फैसला लिया था क्योंकि वह जगह बेहद शांत था। बहुत खूबसूरत था। हमने सोचा था कि यहां किसी तरह का कोई खतरा नहीं होगा। मैं अभी भी कहती हूं कि इंडियन अच्छे हैं यहां के लोग अच्छे हैं। मैं पिछले 6 साल से वर्ल्ड टूर पर निकली हूं। 6 माह से इंडिया में ट्रेवल कर रही हूं। मैं इंडिया में करीब 20 हजार किलोमीटर ट्रैवल किया है। हर जगह सपोर्ट मिला है। मुसीबत की इस घड़ी में मुझे यहां के लोगों का पूरा सपोर्ट मिला है। यहां की सरकार का भी सपोर्ट मिला है। इसके लिए मैं सभी लोगों को धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने मुसीबत की घड़ी में मेरे साथ दिया। मैं कई अच्छी यादें लेकर इंडिया से जा रही हूं। नेपाल रवानगी से पहले पीड़िता ने दुमका के एसपी के साथ सेल्फी भी लिया। उन्होंने सभी को धन्यवाद कहा। वर्ल्ड टूर पर अपने पति के साथ बाइक से निकली गैंगरेप पीड़िता ने जिस तरह का हौसला दिखाया है, उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं।
दुष्कर्म पीड़िताओं के लिए मैसेज
पीड़िता ने उन सारी लड़कियों और महिलाओं के लिए मैसेज दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी बुरी यादों को भूला पाना तो मुश्किल है लेकिन यह सोचकर आगे बढ़ना होगा कि आगे बहुत कुछ करना है। बुरे अतीत को भूलाना होगा। उन्होंने अपनी तरह टूर पर निकले बाइकर्स के लिए कहा कि आप अपनी यात्रा जारी रखें. बिना किसी डर के आगे बढ़ते रहें।