फतेह लाइव रिपोर्टर
झारखंड के दुमका जिले के हंसडीहा में पति के समक्ष स्पेनिश महिला के साथ सामूहिक जघन्य बलात्कार के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. मामले में हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को आदेश दिया है कि विस्तृत आंकड़े के साथ इस मामले में पूरी कार्रवाई का रिपोर्ट प्रस्तुत करें.
बता दें कि स्पैनिश मूल की महिला के साथ गैंगरेप की घटना पर स्वतः संज्ञान से दर्ज मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में हुई. इस मामले से पूरा झारखंड शर्मसार हो गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर एवं जस्टिस नवनीत कुमार की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार को विस्तृत आंकड़े के साथ-साथ इस मामले में की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का दिया निर्देश दिया है। अदालत ने पूछा है कि विदेशी पर्यटकों के राज्य की सीमा में प्रवेश की जांच के साथ उनके सुरक्षा व सहायता के लिए राज्य सरकार ने किस प्रकार का एस ओ पी जारी की है और अगर एस ओ पी नहीं है तो भविष्य में इसकी क्या योजना है। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को यह बताया गया कि इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को मुआवजे के तौर पर दस लाख का भुगतान भी कर दिया गया है।