फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































खुटंपानी प्रखंड क्षेत्र के परलोंग गांव में रविवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने 63 केवी के नए ट्रांसफार्मर का विधिवत नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया गया। मालूम हो कि यहां का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने विधायक को दी विधायक दशरथ गागराई ने तत्काल संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग से संपर्क कर 63 केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया।
यह भी पढ़े : Kharsawa : पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का स्वागत करने पहुंचे पूर्व विधायक मंगल सोय हुए पॉकेटमारी का शिकार
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली रहने से बच्चों की पठन-पाठन के अलावे किसी प्रकार की भयभीत का चिंता नहीं रहता है। इस दौरान मुख्य रूप से डींबु तियु सकारी दोंगो अशोक मुडरी दिनेश हाईबुरु दुंबी हाईबुरु विजय लियांगी आदि उपस्थित थे।