फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में मुहर्रम के दसवीं के अवसर पर मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर आठ में युवाओं के तरफ से एक क्विंटल लंगर और शरबत का वितरण किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से इमाम हुसैन के नाम पर फतिया भी किया गया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : टेल्को में मोहर्रम की दसवीं पर हजरत इमाम हुसैन को किया याद
समिति में साबिर, मोईन, अज़हर , मजहर, असलम, काशिफ, सज्जाद, शहादत समेत कई युवाओं ने मिलकर इस लंगर के आयोजन को सफल बनाया.