- संतोष कुमार घोष की दुर्घटना के बाद सहकर्मियों ने जताई चिंता
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सीपीएम के जिला सचिव कामरेड संतोष कुमार घोष से सीपीएम सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी सचिव विकास कुमार ठाकुर, जनवादी महिला समिति सिंदरी नगर अध्यक्ष रानी मिश्रा और बीमा कर्मचारी संघ सिंदरी के नेता रजनीकांत मिश्रा उनके मैथन स्थित आवास पर मिले. उन्होंने उनका हालचाल जाना और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के शहर आगमन पर सिख समाज ने गर्मजोशी से किया स्वागत
नेताओं ने साथ दिया, संतोष कुमार घोष को मिली संबल
22 मई को सुबह तालाब के पास संतोष कुमार घोष की मोटरसाइकल अनियंत्रित होकर उनके पैर पर गिर गई, जिससे दाहिने पैर की एड़ी टूट गई. डॉक्टर संजय चौधरी ने 40 दिन आराम करने की सलाह दी है और उसी दिन उनका प्लास्टर भी किया गया.