फतेह लाइव रिपोर्टर.
प्रदेश की राजधानी रांची से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर कुडू में तांती गांव में शुक्रवार देर रात बारातियों से भरी बस की ट्रक की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में 3 बच्चों की मौत हो गई, हादसे में मारे गए बच्चों की उम्र छह माह से छह साल के बीच थी.
घटना के दरमियान ट्रक का ड्राइवर काफी देर तक ड्राइविंग सीट पर फंसा रहा. हादसे में ट्रक चालक समेत 8 लोग घायल भी हो गए हैं. पुलिस ने शनिवार (23 मार्च) को इस घटना की जानकारी दी है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बस गुमला जिले की ओर जा रही थी.