फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गुरुवार की देर रात कांड्रा-चौका मार्ग पर लखना सिंह घाटी से गुजर रहे 10 से भी अधिक ट्रक चालकों को जबरन रुकवा कर उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर मोबाइल व पैसे घात लगाए बैठे अपराधियों ने लूट लिए हैं. अपराधियों ने ट्रकों के शीशे तोड़ डालें. कई ट्रक चालकों पर तेज धारदार हथियार से हमला कर जख्मी भी किया है. जान बचाकर कई ट्रक चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हुए और बाद में सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर चालकों ने अपने मालिकों को घटना की जानकारी दी है. घायल ट्रक चालकों ने बताया कि तकरीबन 10 से 15 की संख्या में लुटेरे घात लगाए बैठे थे. जिन्होंने मुंह पर गमछा बांध रखा था.
इसे भी पढ़ें : Tatanagar Station : जीआरपी में चुनाव को लेकर स्पेशल स्क्वायड का गठन, रेलवे से जुड़ी दो और खबरें पढ़ें एक क्लिक में
लुटेरों ने योजनाबद्ध तरीके से घटना को दिया अंजाम
उनके पास धारदार हथियार भी थे. देर रात पुलिस को सूचित किया गया लेकिन पुलिस के आने से पहले सभी लुटेरे भाग खड़े हुए. बताया जाता है कि पुलिस पेट्रोलिंग नहीं होने के चलते लुटेरों ने योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया है. इस घटना से आक्रोशित दर्जनों ट्रक चालकों ने देर रात कांड्रा-चौका मुख्य मार्ग को जाम भी कर दिया. बाद में मौके पर पहुंची चौका पुलिस ने ट्रक चालकों को सुरक्षित पार करवाते हुए जाम खाली करवाया. बता दें कि दो दिन पूर्व ही कांड्रा थाना प्रभारी के रूप में योगदान किया है और पहले दिन कांड्रा क्षेत्र के बंद पड़ी कम्पनी में चोरी हुई और दूसरे दिन वाहनों में लूटपाट हुई है.