फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कर्नाटक राज्य के हासन क्षेत्र के सांसद प्रज्वल रवन्ना के खिलाफ दर्ज यौन शोषण के मामले में उसे गिरफ्तारी की मांग देश भर में महिला कांग्रेस ने उठाई है. इस सम्बन्ध में देश भर के जिला मुख्यालयों में महिला कांग्रेस ने देश के राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा है. जमशेदपुर में भी महिला कांग्रेस ने यह मांग पत्र सौंपा है. महिला कांग्रेस को जिला अध्यक्ष नलिनी सिन्हा ने कहा कि जिस प्रज्वल रवन्ना के ऊपर इतने यौन शोषण के मामले दर्ज हैं और वो भाजपा के सहयोगी दल की भूमिका निभा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में NEP 2020 मॉक पार्लियामेंट का आयोजन
केंद्र सरकार को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी
देश के प्रधानमंत्री उनके चुनावी सभा में शामिल होकर उनके पक्ष में प्रचार करते हैं और जनता से उनते पक्ष में वोट करने की अपील करते हैं, जबकि केंद्र सरकार को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी. अब हासन क्षेत्र का चुनाव संपन्न होने के बाद प्रज्वल रवन्ना देश से बाहर भाग चुके हैं, जिसे अविलम्ब एसटीएफ का गठन कर गिरफ्तार करना चाहिए. इस मांग को लेकर देश भर में महिला कांग्रेस के द्वारा मांग पत्र राष्ट्रपति को सौंपा जा रहा है.