फतेह लाइव, रिपोर्टर

द्वितीय एशियाई योगासन खेल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्री मनसुख मांडवीया एवं स्वामी रामदेव महाराज के सानिध्य में दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में एशिया के 21 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. भारतीय टीम ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 87 पदक जीते, जिसमें 83 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक और 1 कांस्य पदक शामिल थे. झारखंड राज्य के मलय कुमार डे ने इस प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इसे भी पढ़ें : Giridih : श्रीमद भागवत कथा का आयोजन, भक्तिरस का आनंद लिया श्रद्धालुओं ने

मलय कुमार डे ने अपनी इस भूमिका पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके लिए परम सौभाग्य और गौरव की बात है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्णयाक की भूमिका अदा करने का अवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि ने उन्हें और प्रेरित किया है. श्री डे ने विगत वर्षों में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं, खेलो इंडिया, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में भी निर्णायक के रूप में अहम भूमिका निभाई है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कमलपुर में हाइवा की चपेट में आकर एक युवक की हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

मलय कुमार डे वर्तमान में योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तकनीकी प्रमुख और पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. इस उपलब्धि पर उन्हें योगासन भारत के महासचिव जयदीप आर्य, अध्यक्ष उदय सेठ, एशियाई योगासन के अध्यक्ष संजय मालपानी और अन्य सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version