फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर से सटे कपाली ओपी अंतर्गत पुड़ीसिल्ली में गुरुवार को रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने मेटेरियल सप्लायर की बुरी तरह पिटाई कर दी. इस दौरान उनके पास मौजूद 10 हजार रुपये और सोने की चेन भी छीन ली गई. इस मामले में पीड़ित कपाली अलीबाग निवासी आफरोज आलम ने पुलिस से लिखित शिकायत की है. आफरोज ने बताया कि उनका ईंट-गिट्टी सप्लाई का कारोबार है. होली में कर्मचारियों को पेमेंट देने के उद्देश्य से वह कलेक्शन करने अपनी कार से जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Hatiya Railway Station : होली त्योहार से पूर्व आरपीएफ ने 38 बोतल व्हिस्की बरामद की
इसी दौरान पुड़ीसिल्ली के पास उन्हें 6 से 7 युवकों ने घेर लिया और रंगदारी स्वरुप 10 हजार रुपये की मांग की. इंकार करने पर सभी ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी और वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पिस्टल के बट से सिर पर वार कर दिया, जिससे सिर फट गया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. इस घटना में आफरोज के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है. पुलिस ने घायल का इलाज एमजीएम अस्पताल में करवाया है. वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.