• सपही नदी पर बनने वाला पुल ग्रामीणों की जिंदगी में लाएगा सुगमता और विकास

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिले के जमुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चोरगता पंचायत के बहुरियाडीह और गरडीह समेत दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सपही नदी पर पुल निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास विधायक मंजू देवी ने किया. इस पुल के बनने से क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को रोजाना आवागमन में सुविधा मिलेगी. खासतौर पर बरसात के दिनों में जहां लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, वहां अब यह पुल उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान बनेगा.

इसे भी पढ़ें : Giridih : खंडोली पर्यटन स्थल का होगा भव्य विकास, तैयार हो रहे आठ नए इको टूरिज्म हर्ट्स

इस अवसर पर विधायक मंजू देवी ने कहा कि यह पुल केवल एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि विकास, सुविधा और आशा की डोर है जो गांवों को जोड़कर समृद्धि की ओर ले जाएगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र का विकास अब और तेज़ी से होगा और ग्रामीणों के सपनों को नई उड़ान मिलेगी. शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे, जिन्होंने इस विकास कार्य का स्वागत किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version