फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका के विधायक संजीव सरदार ने झारखंड सरकार ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग के मंत्री डॉ ईरफान अंसारी को ज्ञापन सौंपकर पोटका प्रखंड के हाता चौक में बस स्टेंड निर्माण की मांग की है। संजीव सरदार ने सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि हाता चौक प्रखंड का प्रमुख चौक है. जहां से निकलनेवाले रास्ते ओडिशा, पश्चिमी बंगाल और जमशेदपुर शहर को जोड़ते हुये आगे जाते हैं।
इस चौक में प्रतिदिन हजारों वाहनों के साथ-साथ लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इस चौक में बस स्टेंड नहीं रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बस के इंतजार में लोगों को सड़क के किनारे यहां-वहां खड़ा होना पड़ता है, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
यहां बस स्टैंड निर्माण की मांग वर्षों पुरानी है। बस स्टैंड निर्माण के लिये जिला परिषद पूर्वी सिंहभूम का पर्याप्त जमीन है। बस स्टेंड निर्माण के लिये जिला परिषद पूर्वी सिंहभूम के द्वारा 4.91 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार कर आपके कार्यालय को भेजा गया है। यहां बस स्टैंड का निर्माण किया जाता है, तो यात्रियों को सुविधा के साथ-साथ स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा, जिससे समाजिक-आर्थिक स्थिति सशक्त होगी। साथ ही जिला परिषद पूर्वी सिंहभूम को राजस्व की भी प्राप्ती होगी। इसलिये हाता चौक में बस स्टेंड निर्माण के लिये यथाशीघ्र प्रशासनिक स्वीकृति दी जाये।