फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से चुनावी तैयारियों को तेज करते हुए भाजपा ने जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत विभिन्न विधानसभा में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. रविवार को जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के पोटका विधानसभा अंतर्गत हाता चौक एवं पूर्वी विधानसभा अंतर्गत गोलमुरी मेन रोड में चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन जमशेदपुर के सांसद सह प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो ने किया. इस दौरान पूर्व विधायक मेनका सरदार, जमशेदपुर लोकसभा संयोजक सह प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, पोटका विधानसभा प्रभारी गुंजन यादव, पूर्वी विधानसभा प्रभारी देवेंद्र सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : क्रिएटिविटी अकादमी का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास संपन्न
कार्यकर्ताओं संग बैठक चुनावी रणनीति पर किया मंथन
इस दौरान सांसद बिद्युत बरण महतो ने कार्यकर्ताओं संग बैठक कर आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की एवं चुनावी रणनीति पर मंथन किया. इस अवसर पर सांसद सह जमशेदपुर लोकसभा प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो ने मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान केंद्र पर आने के लिए कार्यकर्ताओं से रूपरेखा तय करने का आह्वान किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क अभियान में तेजी लाने एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को घर-घर ले जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले चुकी है. हम सभी को जमशेदपुर लोकसभा के चुनाव में संकल्पित होकर आगे बढ़ना है.
इसे भी पढ़ें : Jagnathpur : राहुल गांधी 7 मई को चाईबासा में, इंडिया गठबंधन ने की बैठक
कार्यकर्ताओं ने सभी बूथों पर कमल खिलाने का संकल्प दोहराया
हमारा एकमात्र लक्ष्य है कि अपने बूथ पर मतदान के प्रतिशत को भाजपा के पक्ष में बढ़ाकर विजय प्राप्त करें. वहीं, उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सभी बूथों पर विजयी कमल खिलाने का संकल्प दोहराया. उन्होंने विश्वास जताया कि कार्यालय खुल जाने से चुनावी गतिविधियों को बल मिलेगा. लोकसभा संयोजक सह प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रचार में जुट जाएं और जमशेदपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को भारी मतों से जीताकर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें. भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि जब मतदान की तारीख में समय कम है, ऐसे में सभी कार्यकर्ता मंडल अंतर्गत बूथों पर जनसंपर्क अभियान तेज कर जनता से सीधा संवाद करें. उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं सांसद बिद्युत महतो के द्वारा जमशेदपुर क्षेत्र में किये गए विकास कार्यों व योजनाओं को प्रचार के केंद्र में रखकर जनसंपर्क अभियान सम्पन्न करें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : तख्त श्री हरमंदिर जी के संरक्षक जिला न्यायाधीश के दर पहुंचे कुलविंदर
कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल
इस दौरान अनिल सिंह, रामबाबू तिवारी, चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, मिथिलेश सिंह यादव, कल्याणी शरण, संजीव सिंह, राजन सिंह, खेमलाल चौधरी, भूपेंद्र सिंह, पवन अग्रवाल, कुलवंत सिंह बंटी, कमलेश सिंह, मनोज राम, सूरज मंडल, धनंजय उपाध्याय, बबुआ सिंह, राकेश सिंह, अनिल मोदी, पप्पू सिंह, मंजीत सिंह, प्रेम झा, मनी मोहंती, अचिंतम गुप्ता, बोलटू सरकार, रामनगीना यादव, अमरजीत सिंह राजा, अप्पा राव, सतवीर सिंह सोम, अमरजीत सिंह राजा, अजय सिंह, संतोष ठाकुर, दीपक झा, बबलू गोप, सुरेश शर्मा, हेमंत सिंह, रॉकी सिंह, उपेंद्रनाथ सरदार, गणेश सरदार, मनोज सिंह सरदार, संदीप शर्मा बौबी, सुदीप दे, हलदर दास, रविंद्र नाथ सरदार, बेहुला नायक, चंचल चक्रवर्ती, गणेश विश्वकर्मा, अशोक सामंत, नरेंद्र ओझा, बच्चा शर्मा, मिथिलेश साव, संतोष कुमार, रमेश विश्वकर्मा, बिनोद झा, पप्पू मिश्रा, नवजोत सिंह सोहल, कंचन दत्ता, उमेश गिरी, बीरेंद्र सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.