फतेह लाइव, रिपोर्टर.


कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा शुरू कर दी है. इसी के तहत पहली कड़ी में पार्टी ने 39 बड़े नामों का ऐलान कर दिया है. इनमें 15 प्रत्याशी सामान्य वर्ग सै हैं, वहीं ST/SC, OBC और अल्पसंख्यक वर्ग के 24 नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है.
जारी पहली सूची में राहुल गांधी से लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल का नाम शामिल है. राहुल गांधी को एक बार फिर से वायनाड से उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं बघेल राजनांदगांव से पार्टी के प्रत्याशी होंगे। वहीं, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रह चुके ताम्रध्वज साहू को भी पार्टी ने महासमुंद से मौका दिया है.
देखें सूची