• 22 JH BN हजारीबाग के पीआई स्टॉफ ने छात्राओं को दिया प्रशिक्षण

फतेह लाइव, रिपोर्टर

श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय में एनसीसी कक्षाओं का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर 22 JH BN हजारीबाग के पीआई स्टॉफ हवलदार रमेश कुमार ने छात्राओं को ड्रिल और आर्मी में प्रवेश के बारे में प्रशिक्षण दिया. उन्होंने एनसीसी के महत्व और इसके लाभों के बारे में भी बताया. इस कार्यक्रम में सीटीओ पूनम प्रभा मुंडू ने स्वास्थ्य और स्वच्छता पर एक कक्षा ली, जिसमें छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जानकारी दी. प्रथम वर्ष में कुल 57 कैडेट्स का नामांकन लिया गया.

इसे भी पढ़ें Sakchi Gurudwara : प्रधान निशान सिंह ने टीम साथ एसडीएम कोर्ट में लगाई हाजरी, मंटू गुट ने अभी नहीं किया है पालन, अगली पेशी 17 को

इस मौके पर सभी कैडेट्स को कक्षा के उपरांत अल्पाहार भी प्रदान किया गया. कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मधुश्री सेन सान्याल ने एनसीसी कक्षाओं की शुरुआत पर छात्राओं को बधाई दी और उन्हें अनुशासन और एकता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया. इस कार्यक्रम के सफल संचालन में पीटीआई पूनम कुमारी, महेंद्र कुमार, चिंता देवी और प्रतिमा देवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version