फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सोमबार को कदमा स्थित डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में NEP 2020 पर आधारित मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के बीएड तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों एवं सोशल साइंस क्लब द्वारा आयोजित किया गया. इस मॉक पार्लियामेंट में प्रमुख मुद्दे जैसे सतत् शिक्षा विकास, विद्यालय शिक्षा, बहुभाषिकता, स्कूली पाठ्यक्रम, मूल्यांकन सुधार, न्यायसंगत और समावेशी शिक्षा, शिक्षा की शिक्षा, ऑनलाइन शिक्षा, डिजिटल शिक्षा, शिक्षा में प्रौधोगिकी, सर्व शिक्षा अभियान, त्रिभाषा सूत्र, व्यावसायिक शिक्षा, छात्रों के लिए वित्तीय सहायता, उच्च शिक्षा विद्यालय प्रशासन आदि पर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : RAF 106वीं बटालियन ने मासिक कार्यक्रम मेरी लाइफ अंतर्गत कैंप एरिया में चलाया सफाई अभियान
नई सरकार बनने के बाद प्रथम सत्र के विद्यार्थियों द्वारा पुनः होगा आयोजन
शिक्षा मंत्री, प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता, विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री, अध्यक्ष आदि के रूप में छात्रों ने अपनी भूमिका निभाई. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा से जुड़े सवालों और शिक्षा नीति कैसे पारित हुई यह बताना था. डीबीएमएस ट्रस्ट के चेयरपर्सन बी. चंद्रशेखर ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि नई सरकार बनने के बाद पुनः एक मॉक पार्लियामेंट का आयोजन प्रथम सत्र के विद्यार्थियों द्वारा किया जाएगा. डॉ. जूही समर्पिता ने प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों में जागरूकता आई है और वह देश चलाने की प्रक्रिया को अच्छी तरह समझ पाते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा में हत्या की योजना बनाते तीन गिरफ्तार
इस अवसर पर ये लोग हुए शामिल
इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष बी. चंद्रशेखर, सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, कॉलेज के अन्य शिक्षकगण एवं सभी विद्यार्थियों निस्तला शैलजा, रानासूर्य, रेणु, मनोज, शहनवाज, बिमलेश, सीमा खुशबू, मणिमाला, परविंदर, निकीता गजाला, आफरीन, हर्षिता, अश्रीता, जया, एस. देवी, शगुफ्ता आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया. पूनम कुमारी असिस्टेंट प्रोफेसर ने सोशल साइंस क्लब की तरफ से छात्रों को धन्यवाद दिया.