फतेह लाइव, रिपोर्टर.
30 मई को केरल और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में एक साथ मानसून ने दस्तक दी है. यह अपनी सामान्य तिथि 1 जून से दो दिन पहले ही दस्तक दे चुका है. केरल में मानसून के दस्तक देने की सामान्य तिथि 1 जून है, उसके बाद यह उत्तर की ओर बढ़ता है, आमतौर पर तेजी के साथ, और 15 जुलाई के आसपास पूरे देश को कवर करता है. मानसून सामान्य रूप से 5 जून के आसपास पूर्वोत्तर भारत में दस्तक देता है. लेकिन, कुछ वर्षों के दौरान जब मानसून की बंगाल की खाड़ी सक्रिय होती है, तो मानसून उसी समय पूर्वोत्तर भारत में भी दस्तक देता है. आईएमडी के महानिदेशक ने कहा, “गंभीर चक्रवात रेमल के कारण मानसून की बंगाल की खाड़ी बहुत सक्रिय है, जिसने मानसून के प्रवाह को क्षेत्र में खींच लिया है. पिछले दो दिनों में पूर्वोत्तर राज्यों में बहुत भारी बारिश हुई है. इसके अलावा पिछले दो दिनों में केरल में भी मानसून के दस्तक देने के सभी मानदंड पूरे हो रहे हैं.”
इसे भी पढ़ें : New Delhi : मनीपुर में रेमल चक्रवात का असर, बाढ़ ने मचाई तबाही, 86 इलाके पानी में डूबे