फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के उत्क्रमित एवं प्रोजेक्ट स्कूलों में नवनियुक्त शिक्षकों ने अपने बकाये वेतन की मांग कों लेकर जिला शिक्षा विभाग के समक्ष प्रदर्शन किया. साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी से अविलम्ब बकाये वेतन भुगतान करने की मांग की. उन्होंने कहा कि विगत वर्ष मई के महीने में इनकी नियुक्ति की गई थी और उसके बाद तक़रीबन चार से पांच माह का वेतन और एरियर शिक्षकों को नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि यह समस्या केवल इसी जिले में है जबकि बाकि सभी जिलों में सभी के वेतन का भुगतान किया जा चूका है. मांग उठाई है कि जल्द से जल्द तमाम नवनियुक्त शिक्षकों के बकाये वेतन का भुगतान विभाग करे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पटमदा के ठनठनी घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई ऑटो, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के छह घायल