फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बीते रविवार को विधायक सरयू राय ने जेम्को आजाद बस्ती का दौरा किया था। तब विधायक को समाज के गण्मान्य लोगों ने विधायक सरयू राय से जुस्को बिजली कनेक्शन क्षेत्र में देने का आग्रह किया था। उसी के अलोक में बुधवार को विधायक सरयू राय के पहल पर जुस्को की बिजली टीम का भ्रमण जेम्को आजाद बस्ती स्थित बेल गढ्ढा मैदान में पहला सब स्टेशन के लिए स्थान चयनित किया गया।
यह भी पढ़े : रंगरेटा महासभा ने किया उड़ीसा के राज्यपाल का जोरदार स्वागत
जुस्को बिजली टीम ने जगह स्थल का मुआयना किया और दो जगह स्थान चिन्हित किया गया, सब स्टेशन निर्माण के लिए।
पहला स्थान – आजाद बस्ती बेल गढ्ढा में किया गया। दूसरा स्थान मिश्रा बगान के तरफ जेएमएम ऑफिस के पास। इस दौरान विधायक के निजी सचिव सुधीर कुमार, नवीन कुमार, राममूर्ती, जसबीर सिंह, पिन्टू, रमेश कुमार, बबलू एवं बस्ती वासी मौजूद थे।