फतेह लाइव रिपोर्टर, घाटशिला


घाटशिलाभाजपा संगठन ग्रामिण जिला मंत्री गीता मुर्मू शुक्रवार को भाजपा पार्टी के द्वारा परिवर्तन रैली निकालने के लिए आह्वान किया है उसी परिवर्तन रैली आगामी 23 सितंबर को भव्य रैली निकालने के लिए गीता मुर्मू ने घाटशिला के राजस्टेट में जोर शोर से तैयारी में लगी है।
यह भी पढ़े : Ghatshila : जेएसससी परीक्षा को लेकर घाटशिला महाविद्यालय में बैठक
उनहोने सभी से अपील भी की कि इस परिवर्तन रैली में बढ-चढ़ अपना योगदान दे और अभी के बर्तमान हेमंत सरकार के कार्य का बिफल्ता को सभी जनता को बताए कि पांच वर्ष में धरातल एवं जनता के लिए कोई सरकारी योजना का लाभ नही मिला है। इस मौके पर ब्रजेश सिंह,अखिलेश शर्मा,उषा पातर ,नीलिमा धावड़ीया,शकुन्तला भुइन्या, काकुली सिंह और साथ में ग्रामीण थे