फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गुरुवार को उड़ीसा के राज्यपाल सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार पहुंचकर विधि विधान से गर्भगृह में पूजा अर्चना की। राज्यपाल के पुरोहित पंडित सदाशिव पंडा और दयानंद झा ने उन्हें बाबा मंदिर के गर्भगृह में विधिवत पूजा अर्चना करायी।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : राष्ट्रीय सुढी़ समाज का पोडा़ भालकी और भालकी में जोर शोर से चला सदस्यता अभियान
राज्यपाल रघुवर दास ने मां पार्वती,काली एवम शत्रु संहारिणी मैया बगलामुखी की भी विधि विधान से पूजा अर्चना कर भव्य आरती की। मौके पर दुमका एसपी पीतांबर सिंह खैरवार, एसडीओ कौशल किशोर सहित दर्जनों पुलिसकर्मी एवम भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे ।