फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































पोटका प्रखंड के गांगडीह पंचायत अंतर्गत गांव डाटो बेड़ा, नीमडीह टोला में एक जलमीनार एवं तीन चापाकल के खराब हो जाने से पूरे गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. जलमीनार एवं चापानल से पानी नहीं निकलने पर तालाब का पानी पीने को ग्रामीण विवश हो रहे हैं. गांव के खराब चापाकल एवं जलमीनार की मरम्मत को लेकर गांव के वार्ड सदस्य नुनी सरदार के नेतृत्व में 5 किलोमीटर पैदल चलकर ग्रामीण महिलाएं, पुरुष जिला परिषद सूरज मंडल के कार्यालय पहुंचे एवं पानी की समस्या को लेकर अपनी दुखड़ा सुनाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी गुरुद्वारा पहुंचे समीर मोहंती, मत्था टेक, मांगा आशीर्वाद
बीडीओ ने जल्द समस्या का सभाधान करने का दिया आश्वासन
इस मामले को लेकर जिला परिषद सूरज मंडल द्वारा पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी एवं पीएचडी विभाग को मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद ग्रामीणों से मिलने पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी पहुंचे एवं जल्द चापाकल को ठीक करा कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. नुनी सरदार एवं रानी सरदार ने कहा कि गांव के सभी चापाकल एवं जल मीनार खराब हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : स्कूटी सवार महिला को टक्कर मारने के बाद क्वार्टर में जा घुसी कार
तालाब का पानी पीने को विवश हैं ग्रामीण
इसके कारण हम सब तालाब का पानी पीने को विवश हैं. वही हम लोग को पानी के लिए सरायकेला-खरसावां जिला के राजनगर प्रखंड अंतर्गत 3 किलोमीटर दूर खुवडी गांव जाना पड़ता है. पानी की समस्या को दूर करने के लिए हम सभी पाँच किलो मीटर दूर पैदल चलकर जिला परिषद कार्यालय पहुंचे हैं और जिला परिषद से मिलकर खराब चापाकल एवं जल मीनार को बनाने का बात रखी है, ताकि हम लोग को जल्द से जल्द पानी मिले.