- पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की, कलेक्शन एजेंटों की गतिविधियों पर रहे सतर्क
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंटों की मिलीभगत से हो रही लूटपाट और छिनतई की घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने राजनगर थाना कांड संख्या- 12/2025, 65/2024 और 86/2024 के मामलों की जांच के दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए 7,600 रुपये नकद, सैमसंग टैब, बायोमैट्रिक डिवाइस और अन्य सामान बरामद किए. इसके अलावा दो मोटरसाइकिलों सहित अन्य आपराधिक सामान भी जब्त किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : सपा झारखंड प्रभारीयों ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार के टिप्स दिए
जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 14 फरवरी 2025 को बीजाडीह गांव के पास तीन अज्ञात अपराधियों ने भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंट प्रशांत दास से 61,657 रुपये नकद और अन्य सामान लूट लिया था. इसके बाद 16 जनवरी 2025 को विवेकानंद पातर से 43,835 रुपये की लूट की घटना भी सामने आई थी. इस पर पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की और पाया कि लूट की घटनाओं में भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंटों की मिलीभगत थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बर्मामाइंस में पाइप फटने से रोज हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद, मरम्मत में हो रही देरी
गिरफ्तार आरोपियों में राजनगर थाना क्षेत्र के निवारण प्रधान (35 वर्ष), वासुदेव महतो (33 वर्ष), आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सुदीप भकत (25 वर्ष), जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के अरुण पुरान (21 वर्ष) और चाकुलिया थाना क्षेत्र के विवेकानंद पातर (24 वर्ष) शामिल हैं. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से लूटी गई संपत्ति के अलावा घटनाओं में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिलों और अन्य सामानों को भी बरामद किया है. पुलिस ने इस सफलता पर बताया कि उनकी टीम ने राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार के नेतृत्व में इस मामले का पर्दाफाश किया है और अब तक की पांच लूट और छिनतई की घटनाओं को सुलझा लिया है.