प्रेम कुमार साहू.






































घाघरा.
एस. एस. हाई स्कूल घाघरा में छात्र छात्राओं के बीच जोहार कोप कार्यक्रम के तहत घाघरा पुलिस ने जागरूकता अभियान चालाया। इस बाबत थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम पर उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुवे कहा कि छात्र गांव में डायन बिसाही पर ग्रामीणों को जागरूक करे।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के अभाव में ग्रामीण डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास में पड़ जाते हैं। छात्र-छात्राएं अपने अभिभावक समेत समाज के अन्य लोगों को नशा पान के लिए मना करे। नशा पान कर तेज गति से मोटरसाइकिल चलाते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर अपना एवं दूसरे के जीवन को सुरक्षित बनाएं। एसआई अभिषेक कुमार ने बताया कि फोन के माध्यम से ग्रामीणों से कई बार साइबर अपराधियों द्वारा एटीएम एवं बैंक खाते की जानकारी लेकर उनके पैसे निकाल लिए जाते हैं। ऐसे फोन कॉल पर कोई भी डिटेल्स ना बताएं । मुखिया योगेंद्र भगत ने छात्र छात्राओं को बताया कि 1 जनवरी 2024 को अहर्ता तिथि मानकर बीएलओ से संपर्क कर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राएं अपना नाम मतदाता सूची में अंकित कराते हुए अपना वोटर आईडी बनाएं। मौके पर थाना प्रभारी अमित चौधरी, एसआई अभिषेक कुमार, घाघरा पंचायत के मुखिया योगेंद्र भगत, प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
बाइट : – थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी।