फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के सबूज कल्याण संघ के पास रंजीत सरदार की हत्या करने के आरोपी गणेश सिंह को पुलिस ने 48 घंटे की रिमांड पर लिया है. गणेश सिंह के अलावा पुलिस ने उसके सहयोगी रवि जयसवाल को भी रिमांड पर लिया है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कोर्ट में रिमांड की अर्जी डाली थी, जिसके बाद कोर्ट ने 48 घंटे की रिमांड मंजूर की थी. शुक्रवार को पुलिस दोनों को घाघीडीह जेल से रिमांड पर लेकर मेडिकल के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंची.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : मानगो थाने से महज 200 मी. की दूरी में दिन दहाड़े हुई टेम्पो की चोरी

जहां मेडिकल कराने के बाद पुलिस दोनो को पूछताछ के लिए ले गई. रिमांड की अवधि में पुलिस उनसे कई राज उगलवाएगी, जिससे शहर में अपराध करने वालों की कमर टूटे. बता दे कि रंजीत सरदार की हत्या के आरोप में फरार चल रहे गणेश सिंह को पुलिस ने गालूडीह टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया था. उसके साथ साथी रवि जयसवाल और अमन सिंह भी मौजूद था. पुलिस से आरोपियों की निशानदेही पर एक लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद किया था. फिलहाल पुलिस दोनो से पूछताछ कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version