- समिति ने उत्साहपूर्वक पूजा आयोजन के लिए जिम्मेदारियों का किया निर्धारण
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के थाना मोड़ देवरी में चैती दुर्गा पूजा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए पूजा समिति की बैठक अध्यक्ष फुलचंद हाजरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. नवरात्र पूजा की शुरुआत 30 मार्च से होने जा रही है, और इसी संदर्भ में सार्वजनिक चैती दुर्गा पूजा समिति के सदस्य एकत्रित हुए. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष पूजा महोत्सव को धूमधाम से और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इसके लिए सभी सम्मानित सदस्यों को उनके दायित्वों के निर्वहन के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई. पूजा समिति के सदस्यों ने आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : क्राइम की दो खबरें पढ़ें एक क्लिक में
धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
बैठक में यह भी तय किया गया कि पूजा स्थल पर कलश स्थापना के साथ हर रात प्रोजेक्टर पर धार्मिक सीरियल चलाए जाएंगे. विजय दशमी से दो दिन तक स्थानीय युवाओं द्वारा नाटक और नृत्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. साथ ही, मेले के सफल आयोजन के लिए जरूरी जिम्मेदारियों का भी निर्धारण किया गया. बैठक के दौरान चंदा रसीद का वितरण भी किया गया. बैठक में पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और अन्य सदस्य मौजूद थे, जिनमें प्रमुख रूप से फुलचंद हाजरा, सुखदेव हाजरा, बैकुंठ चौधरी, उमेश कुमार, शोभन हाजरा, रामदेव बाबा, सुरेश हाजरा, किशोर राम दास, और अन्य सदस्य शामिल थे.