फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका प्रखंड के चांदपुर पंचायत स्थित बिंगबूरू गांव को शहर से जोड़ने वाली पगडंडी नुमा रास्ता की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है. ग्रामीणों द्वारा हरेक स्तर पर प्रयास किए जाने के बावजूद यह रास्ता नहीं बन पाया. इस कारण लोक सभा चुनाव 2024 के चुनाव बहिष्कार करने का एलान किया गया था. सूचना मिलने पर पूर्व जिला पार्षद करुणामय मंडल ग्रामीणों के बीच पंहुचे और उनकी समस्या को सुना तथा समाधान करने के लिए पोटका बीडीओ अभय दिवेदी को स्थिति से अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक मंगल कालिंदी की पहल पर टीएमएच ने दो लाख का बिल किया माफ
बीडीओ के आश्वासन से ग्रामीणों में खुशी
बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराया गया था कि चुनाव बाद इस कार्रवाई की जाएगी. बुधवार को आश्वासन पर अमल करते हुए चुनाव संपन्न होने के बाद बिंगबुरु गांव पहुंचे और ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों के साथ उल्लेखित रास्ता “राजाबासा पीसीसी रोड से बिंगबुरू होते हुए मर्चागोड़ा तक” लगभग साढ़े तीन किलोमीटर के खाई पगडंडी नुमा रास्ता का अवलोकन कर जल्द ही आईटीडीए से निर्गत होने वाले राशि से सड़क निर्माण करने का भरोसा दिलाया. बीडीओ के आश्वासन से ग्रामीणों में खुशी की लहरॉ है.