फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आदिवासी बहुउद्देशीय उत्थान सहकारी समिति पोटका प्रखंड और नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के संयुक्त प्रयास से आगामी एक सितम्बर रविवार को बालिजुड़ी के सोहदा पंचायत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा। इस शिविर में 11 बार रक्तदान कर चुके दिवंगत भोजों सिंह बानरा को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा।
इसी वर्ष मार्च महिने में कुचाई के बीडीओ साधु चरण देवगम के साथ एक सड़क दुर्घटना में इनका देहांत हो गया था। यह जानकारी ट्राइबल ब्लड मैन के नाम से मशहूर आदिवासी युवा रक्तदाता राजेश मार्डी ने दी है। बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर ब्लड सेंटर की टीम द्वारा रक्त संग्रह किया जाएगा।
रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र के साथ साथ विशेष रूप से उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा और भविष्य में जरूरत पड़ने पर उन्हें रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा। सभी सक्षम युवा पीढ़ी, छात्र एवं महिलाओं से इस शिविर में शामिल होने की अपील की जाती हैं।